झज्जर
पुलिस एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई। थाना साइबर क्राइम झज्जर की टीम द्वारा धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर क्राइम निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि सुभाष निवासी हुसैनगंज बिहार हाल महावीर पार्क बहादुरगढ़ की शिकायत पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर में आरोपियों खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता से छानबीन करने तथा अपराधिक मामलों के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए लगभग चार लाख चवालीस हजार पांच सौ गयारह रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया।
उन्होंने बताया कि थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक कपिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के उपरोक्त मामले में एक आरोपी को काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान गौरव पुत्र देवेंद्र निवासी अंबेडकर नगर हैदरपुर नई दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।