नवनियुक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने किया पदभार ग्रहण

विशेष संवाददाता चिमन लाल

आईएएस 2018 बैच के अधिकारी है उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक,

नवनियुक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने पदभार ग्रहण करने उपरांत जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ विकास परियोजनाओं, स्वच्छता व समाधान शिविर बारे विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जिला के विकास, स्वच्छता गतिविधियों और प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाना, सरकार की सभी योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन तथा नागरिकों की शिकायतों को तत्परता के साथ निपटाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने नागरिकों का आह्वान किया कि वे संबंधित क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर देश व प्रदेश के विकास में हर संभव योगदान करें। उपायुक्त सचिन गुप्ता का स्थानीय लघु सचिवालय परिसर पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, मुकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने भी उपायुक्त कार्यालय में नवनियुक्त उपायुक्त का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आई.ए.एस. 2018 बैच के अधिकारी सचिन गुप्ता इससे पूर्व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पंचकुला के प्रशासक एवं पंचकुला शहरी सम्पदा के अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत थे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि वे अधिकारियों के साथ मिलकर जिला के विकास की गति को बढाएंगे तथा जिला में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी मिलकर कार्य करें तथा हर क्षेत्र में जिला को आगे बढ़ाए। उन्होंने प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से जिला के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक हिदायतें भी दी। उन्होंने जिला में जलभराव के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग के इंतकाल व जमाबंदी इत्यादि बारे भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने विकास एवं पंचायत, जिला परिषद के विकास कार्यों आदि के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने जिला में मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों के पुनरूद्घार की जानकारी ली तथा जिला में जल स्त्रोतों के बारे में भी जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *