नशीले पदार्थ गांजा की तस्करी के मामले में वांछित एक आरोपी  गिरफ्तार

बेरी

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए नशीला पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जसवीर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जनवरी 2021 में पुलिस की टीम द्वारा झज्जर बेरी रोड पर नाकाबंदी करके एक पिकअप गाड़ी से नशीला पदार्थ गांजा को छह कट्टो में भरकर ले जाते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया था। गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

            उन्होंने बताया कि लंबित मामलों की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को काबु किया गया। थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक जयपान की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपों की पहचान अजय निवासी बलकरा जिला चरखी दादरी के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *