नशे के खिलाफ इन्द्रा कालोनी, रोहतक में चला ‘नमक लोटा अभियान’, कॉलोनीवासियों ने लिया “नशा नहीं, जीवन हां” का संकल्प

विशेष संवाददाता चिमन लाल

रोहतक,

नशे के खिलाफ जंग में हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) लगातार एक मजबूत भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में ब्यूरो की रोहतक यूनिट ने नशे के विरुद्ध एक सशक्त जन-जागरूकता अभियान के तहत जिले के नशा प्रभावित क्षेत्र इन्द्रा कालोनी में ‘नमक लोटा अभियान’ चलाया। इस अनूठी पहल में कॉलोनीवासियों ने पारंपरिक तोर से लोटे में नमक डालकर नशा न करने का संकल्प लिया। नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान एनसीबी प्रमुख/पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा और पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के नेतृत्व व निर्देशन में संचालित किए जा रहे है। जिनका उद्देश्य युवाओं को नशे के दलदल से दूर रखना और एक नशा-मुक्त, स्वस्थ और सकारात्मक समाज की दिशा में प्रेरित करना था। इस अवसर पर यूनिट के सहायक उप निरीक्षक दवेंद्र दलाल ने स्थानीय लोगों को नशे की हानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “नशा न केवल व्यक्ति के शरीर को नष्ट करता है, बल्कि उसका मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक संतुलन भी बिगाड़ देता है।” आगे उन्होंने एनसीबी की ओर से चलाई जा रहे ‘नमक लोटा अभियान’ की सांस्कृतिक महत्ता पर भी प्रकाश डाला – जो हरियाणवी परंपरा में दृढ़ संकल्प का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों ने सांकेतिक रूप से लोटे मे नमक डालकर नशा न करने का प्रण भी लिया। इस मौके पर जनता के साथ खुलकर संवाद किया गया और उन्हें बताया गया कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसे जड़ से खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हरियाणा सरकार और एनसीबी की ओर से चलाए जा रही “साइक्लोथॉन मुहिम”, ई-पलेज और “नशा मुक्त जीवन – बेकैट चैलेंज” जैसी पहलों से जुडने का आग्रह भी किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई, और उपस्थित जनसमूह से अपील की गई कि वे नशा तस्करों के खिलाफ सूचना देने में सहयोग करें। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 1933 या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल ncbmanas.gov.in या हरियाणा एनसीबी टोल फ्री नंबर: 90508-91508 पर संपर्क करे। सूचना देने वाले का नाम पूर्णत्या गुप्त रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *