विशेष संवाददाता चिमन लाल
साइक्लोथॉन में नशे के खिलाफ नारों से गूंजा जिला, जन आन्दोलन बनी यात्रा
डीसी प्रदीप दहिया, डीसीपी लोगेश कुमार पी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने किया यात्रा का भव्य स्वागत
झज्जर
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर प्रदेश भर में ड्रग्स फ्री हरियाणा के संकल्प व संदेश के साथ चल रही साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने शनिवार को झज्जर जिले में प्रवेश किया। गुरूग्राम से जिला झज्जर में प्रवेश करते ही यात्रा का बाढ़सा गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ की अगुवाई में सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित गणमान्य लोगों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, अंतराष्ट्रीय राष्ट्रीय खिलाडियों, युवाओं सहित क्षेत्र की सरदारी ने ज़ोरदार और उत्साहवर्धक स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मिकी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना, राजपाल जांगड़ा, साइक्लोथॉन के प्रदेश सह संयोजक राजकुमार कटारिया ,सुनीता चौहान, अर्जुन अवार्डी पूनम चौपड़ा , जयवीर कोच, सरपंच ज्ञानचंद सहित अनेक कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त प्रदीप दहिया और डीसीपी लोगेश कुमार पी ने यात्रा का अभिनंदन किया। डीसी प्रदीप दहिया ने सभी मेहमानों और साइकिल यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से ड्रग्स फ्री हरियाणा की मुहिम को सक्रिय जनभागीदारी के साथ चलाया जा रहा है।
नशे खिलाफ ओपी धनखड़ ने दिलाई शपथ
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने साइक्लोथॉन के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई। उन्होंने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि जो जीवन में संकल्प को लेकर चलता है वही आगे बढ़ता है। छोटे-छोटे संकल्पों से ही जीवन का निर्माण होता है। युवा अवस्था में ही अच्छे संस्कार मिल जाते हैं तो फिर वह अच्छा जीवन जीता है। साइक्लोथॉन यात्रा के जरिये भी प्रदेश के लोग ड्रग्स के नशे को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्प लें व प्रदेश को नशा मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए साइक्लोथॉन जैसी बड़ी मुहिम शुरु की है, जो अपने मूल उद्देश्य को सार्थक करते हुए आगे बढ़ रही है। युवाओं से अपने जीवन की सकारात्मक ऊर्जा पर फोकस करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहते हुए जीवन में अपनी ऊर्जा को सही कार्यो में लगाना चाहिए, जिससे उनके जीवन का विकास हो। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों से जुड़ें। खेलों से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक रूप से भी व्यक्ति का विकास होता है। स्वस्थ रखने में खेल उत्कृष्ट कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में करीब 41 रजिस्टर्ड अखाड़े हैं, जहां खिलाड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल बड़ी ताकत हैं , खेलों से जीवन को सही दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलों से ही जिले के युवा ओलंपिक तक का सफर तय कर रहे हैं और पूरे समाज को नशे आदि की आदतों से दूर रहते हुए खेलों के जरिये जीवन में कामयाब होने का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों का रास्ता युवा वर्ग को जीवन में ऊंचाइयों तक लेकर जाता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया वह बच्चों को बचपन से ही सही संस्कार दें , जिससे वह नशे आदि की आदतों से बचपन से ही दूरी बना लें और जीवन में कामयाबी की राह पर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि बच्चों को सही संस्कार देना परिवार व समाज का दायित्व है और इसे पूरी गंभीरता व जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा ड्रग्स के खिलाफ पावन संदेश को लेकर प्रदेश भर में पहुंच रही है। उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलाम किया। गर्मी के मौसम में कड़ी मेहनत करते हुए समाज को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का बड़ा कार्य कर रहे हैं।
साइक्लोथॉन यात्रा की अगुवाई कर रहे डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। यात्रा अपने मकसद को पूरा करते हुए शहर दर शहर, गांव दर गांव आगे बढ़ रही है। ड्रग फ्री हरियाणा बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टोल फ्री नम्बर 9050891508, 1933 जारी किए गए हैं जिन पर नशे का कारोबार करने वालों की सूचना दी जा सकती है। इसी तरह भारत सरकार ने मानस पोर्टल शुरू किया है। नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
साइक्लोथॉन में नशा मुक्ति के लिए लोटा-नमक संकल्प
साइक्लोथॉन में की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। वे आमजन से लोटे में नमक डलवाते हुए अपने क्षेत्र, अपने प्रदेश को नशा मुक्त हरियाणा बनने का संकल्प दिलवा रहे हैं। जिला में यात्रा के दौरान ग्रामीणों व युवाओं ने सामाजिक कुरीति के विरूद्ध लोटे में नमक डालते हुए नशा मुक्त हरियाणा बनाने में अपनी आहुति डाली। बाढ़सा में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने नशा मुक्त माहौल बनाने को लेकर समर्पित नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
बाढ़सा में नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने उपरांत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री धनखड़ ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयं साइकिल चलाते हुए साइक्लोथॉन में शामिल युवाओं को उत्साहवर्धन किया। ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लिए साइकिल सवारों का जिले के गांवों व शहर में प्रवेश करने के दौरान पुष्प वर्षा करते हुए शानदार ढंग से अभिनंदन किया गया। साइकिल यात्रा बाढ़सा के बाद, बादली, झज्जर शहर, गुढ़ा, चमनपुरा होते हुए डीघल होते हुए रोहतक जिला में प्रवेश किया।