निकाय चुनाव की मतगणना को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध:- डीसीपी लोगेश कुमार

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

बुधवार को होने वाली हरियाणा शहरी निकाय चुनाव की मतगणना को शांति पूर्वक कराने के लिए झज्जर पुलिस ने अपनी तैयारियो को अंतिम रूप दे दिया है। पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह 5 बजे से मतगणना समाप्त होने तक मतगणना केंद्र पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। करीब 300 पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियो को नियुक्त किया गया है। शहीद लांस नायक मुकेश कुमार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरी में होने वाली मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से तलाशी लेने के उपरांत ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के बाहर या अंदर कोई भी व्यक्ति ब्लेड, बीडी, माचिस, मोबाईल फोन, खतरनाक रसायन, आग्नेय शस्त्र ईत्यादी के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतगणना केंद्र में अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना केन्द् पर मोबाईल फोन, पेन, पेपर, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, संदिग्ध वस्तु, असला ले जाने की मनाही है। साथ ही मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में गंडासा, किरपान,खोखरी, जेली लाठी, साइकिल चैन या अन्य कोई वस्तु जो हथियार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है उन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। मतगणना केंद्र के आसपास यदि कोई असमाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत नियमानुसार कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *