दिल्ली नगर निगम सिविल लाइन जोन उद्यान विभाग के चौधरी सुनील कुमार आज सेवा निवृत्त हो गए इस अवसर पर मल्का गंज वार्ड के उद्यान विभाग के स्टोर में श्री सुनील कुमार का एक भव्य स्वागत का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मल्का गंज क्षेत्र की निगम पार्षद रेखा अमरनाथ सिविल लाइन जोन उधान विभाग की सहायक निर्देशक श्रीमती निती अनुभाग अधिकारी श्री राजपाल सामाजिक संस्था ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान सहित कई निगम के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित हुए
इस अवसर पर ज़म ज़म फाउन्डेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने कहा कि सुनील कुमार सिविल लाइन जोन उद्यान विभाग के बहुत मेहनती व ईमानदार अधिकारी है आज उनके सेवा निवृत्त होने के अवसर पर मैं दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध करता हूँ कि श्री सुनील कुमार को अभी 5 वर्षों तक सेवा करने का और मौका दिया जाए ताकि जी-20 उत्सव में भी इनके अनुभव का लाभ लिया जा सके