नीट-यूजी परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

विशेष संवाददाता चिमन लाल

शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयारः डीसी

झज्जर

डीसी प्रदीप दहिया की अध्यक्षता में आगामी नीट-यूजी (राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा, स्नातक) परीक्षा 2025 के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में परीक्षा केंद्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो।
केंद्रीय विद्यालय झज्जर की प्राचार्या मीता अधिकारी ने परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आगामी 4 मई को आयोजित होने वाली नीट-यूजी परीक्षा के लिए जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। डीसी ने मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसमें पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य होगी। खास तौर से दिव्यांग छात्रों के लिए निर्धारित सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की समस्या न हो। मीटिंग में डीसीपी दीपक सहारण, एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, डीडीपीओ निशा तंवर, डीईओ राजेश खन्ना, केवीएस प्राचार्या मीता अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *