बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को एक महिला की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबन्धक लाईनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि संजय निवासी उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार शंकर गार्डन लाइनपार बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि वह शंकर गार्डन में किराए पर रहता है। उसके कमरे के नीचे बने कमरे में करीब डेढ़ महीने से घनश्याम निवासी उत्तर प्रदेश भी अपने परिवार के साथ रहता था। वह 02 सितंबर 2023 को अपनी पत्नी की हत्या करके व कमरे का ताला बंद करके कहीं चला गया। आज उसके कमरे से दुर्गंध आई, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस टीम ततपरता से मौका पर पहुंची। मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो एक महिला की लाश मिली। जिस पर कार्रवाई करते थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने व मामले के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिए गए दिशा निर्देशानुसार उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए मुतका के आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया। थाना में तैनात उप निरीक्षक विजयपाल की टीम द्वारा उपरोक्त मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने की वारदात का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान घनश्याम निवासी घाघुपुरा उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार शंकर गार्डन लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।