पदोन्नति पर एएसआई नरेंद्र को स्टार लगाकर एसपी डॉ अर्पित जैन ने दीं शुभकामनाएं

झज्जर

झज्जर जिला पुलिस में तैनात सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को पदोन्नत किया गया है। थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत पुलिस चौकी आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र बहादुरगढ़ में तैनात एएसआई नरेंद्र सिंह को ईएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशों की पालना करते हुए पुलिस विभाग में 30 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण होने पर सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह को उप निरीक्षक (ईएसआई) के पद पर पदोन्नत किया गया है। झज्जर के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा रोहतक रेंज कार्यालय के अनुमोदन पर पदोन्नत किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए पहलवान नरेंद्र सिंह अंबाला में वर्ष 1989 में शहीद पहलवान ताराचंद जी के सुपुत्र हैं। हरियाणा पुलिस में हैड कांस्टेबल पहलवान तारा चंद 12 अप्रैल 1989 को अंबाला जिला में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान मुकाबला करते हुए शहीद हुए थे। इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों से उनका हथियार भी छीन लिया था। उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए नरेंद्र सिंह का द्रोणाचार्य अवार्डी एसपी श्री अनूप सिंह व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने स्टार लगाकर शुभकामनाएं देते हुए उत्सावर्धन किया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस ने पदोन्नत पुलिस जवान के सुखद भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपेक्षा करता हूं कि नये पद पर नई ऊर्जा के साथ थाना/चौकी में आने वाले फरियादी की अच्छे से सुनवाई करके, उसके प्रति सहानुभुति, सहयोग व निष्पक्षता के सूत्र पर चलकर सभी पुलिस विभाग की छवि को निखारने का कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *