कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के लगभग 2000 ईको क्लब्स के बच्चे और अध्यापक रहेंगे मौजूद – गोपाल राय
दिल्ली सचिवालय मे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पर्यावरण और वन विभाग के अधिकारियो के साथ संयुक्त बैठक की गई | बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया की दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ़ सरकार निरंतर कार्य कर रही है | ऐसे में इस वर्ष पर्यावरण दिवस के मौके पर त्यागराज स्टेडियम में पर्यावरण सम्मलेन को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है | इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के लगभग 2000 ईको क्लब्स के बच्चे और अध्यापक मौजूद रहेंगे | दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे | इस कार्यक्रम के दौरान मौजूदा बच्चो को पर्यावरण से सम्बंधित जागरूकता के लिए फीचर फिल्म, नुक्कड़ नाटक आदि दिखाई जाएंगी | साथ ही आई लव यमुना अभियान के दौरान आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरूस्कृत किया जाएगा |
उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी को यह संकल्प लेना है की ना तो प्रदूषण करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे क्योकि जनसहभागिता से ही पर्यावरण को बेहतर और प्रदूषण मुक्त बनाने का रोडमैप बनेगा | दिल्ली सरकार दिल्ली के नागरिकों के साथ मिलकर इस अभियान को जन अभियान की तरह चलाएगी।
पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण एक बड़ी चुनौती के रूप में हर समय मौजूद रहता है। हमारी सरकार बनने के बाद सीएम श्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए लगातार काम किए हैं। उन तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली में पीएम 10 और पीएम 2.5 की मौजूदगी में लगातार गिरावट दर्ज की गई है | साल 2016 से 2021 के बीच दिल्ली के एक्यूआई में अच्छी, संतोषजनक और मध्यम श्रेणी के दिनों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है | इसके साथ ही सबसे खतरनाक श्रेणी की संख्या में भी 2016 से 2022 के बीच गिरावट दर्ज की गई है , जो की 2016 में जहाँ 26 थी अब वह 2022 में घटकर केवल 6 रह गई है | दिल्ली के अंदर जो लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, उससे पिछले 8 सालो में प्रदुषण स्तर में 30 प्रतिशत की कमी आई है | साथ ही दिल्ली के पर्यावरण को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। इस मेगा वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत जुलाई महीने से वन विभाग द्वारा की जाएगी | जिसको सभी सम्बंधित 19 विभागों की हरित एजेंसी द्वारा पूरा किया जाएगा।