पहलगाम हमले के बाद से ही घाटी में पिछले 12 घंटों से लगातार कार्रवाई जारी 

घाटी में पिछले 12 घंटों से लगातार कार्रवाई जारी है. सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया है और बॉर्डर से सटे इलाकों में लड़ाकू विमान उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके चलते पाकिस्तान की हालत पतली हो रही है. वह भारत पर दबाव डालने की गीदड़ भभकी देकर जवाबी कार्रवाई की बात कह रहा है.

पिछले 12 घंटे में क्या-क्या हुआ?

  1. उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें एक लश्कर का आतंकी ढेर हो गया है, जबकि सेना के दो जवान घायल हुए हैं. इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की खबर है. दरअसल, जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, वैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. पिछले 2 दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है. सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं और ऑपरेशन अभी जारी है.
  2. पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख का घर धमाके के बाद ध्वस्त कर दिया गया है. इसके अलावा त्राल के बिजबेहड़ा में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी आदिल ठोकर का घर भी जमींदोज हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं. संभावित खतरे को भांपते हुए सुरक्षा बलों ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेजी से पीछे हटना शुरू किया. हालांकि, पीछे हटने के कुछ ही देर बाद एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे घर ध्वस्त हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिसर के अंदर कुछ विस्फोटक सामग्री मौजूद थी.
  3. LOC पर पाकिस्तान की ओर से रात भर फायरिंग की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. ये फायरिंग चंबा-उरी सेक्टर में की गई. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गईं.
  4. LOC पर पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग के बाद आसमान में भारतीय सेना के फाइटर जेट भी एक्शन में दिखाई दिए. पीर पंजाल इलाके में भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट गरजते दिखे.
  5. जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आज सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे है. श्रीनगर में सेना प्रमुख को सुरक्षा हालात की जानकारी दी गई. वह पहलगाम में हमले वाली जगह भी जाएंगे. उन्होंने विक्टर फोर्स मुख्यालय का भी दौरा किया.
  6. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने कश्मीर पहुंचे. वह 22 अप्रैल को हुए हमले में घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए गांधी यहां बादामीबाग छावनी में सेना के बेस अस्पताल का दौरा कर सकते हैं. गांधी पार्टी, व्यापार और पर्यटन क्षेत्रों सहित तमाम प्रतिनिधिमंडलों से भी मिलेंगे. राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ अलग-अलग बैठकें कर सकते हैं.
  7. पहलगाम हमले के बाद उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के हवाई क्षेत्र में सामान्य उड़ानों पर रोक लगाई गई है. वायुसेना के युद्धाभ्यास की वजह से यहां से गुजरने वाली उड़ानों पर रोक लगी है.
  8. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजस्थान के जैसलमेर के बॉर्डर इलाके में बीएसएफ अलर्ट हो गई है. बीएसएफ ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ दी है और एक्स्ट्रा डिप्लॉयमेंट किया. वहीं, पुलिस मुख्यालय ने संवेदनशील और बॉर्डर इलाकों में गश्त बढ़ाए जाने को कहा है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की अग्रिम आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है.
  9. पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किए जाने के बाद अटारी-वाघा बार्डर पर पाकिस्तान लौटने वालों की भीड़ लगी हुई है. भारत ने पाकिस्तान के लोगों को 48 घंटे में लौटने का आदेश जारी किया था. अटारी-वाघा बार्डर के रास्ते भारत से लौट रहे पाकिस्तानी लोगों ने कहा कि पहलगाम में इंसानियत पर हमला किया गया. कुछ लोग भारत-पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं चाहते हैं.
  10. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के तनमर्ग इलाके में पाकिस्तानी आतंकवादियों का ठिकाना ध्वस्त किया गया है, जहां सुरक्षाबलों को गैस सिलेंडर से लेकर कई चीजें मिली हैं. इस इलाके में आतंकी ठहरे हुए थे. सेना के सर्च ऑपरेशन को देखते हुए वे फरार हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *