विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर व पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री नरेन्द्र बिजारणिया के दिशा निर्देशों के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक कलानौर राकेश कुमार ने शनिवार को 05 गांवो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के सरपंच, मौजिज व्यक्तियों के साथ मीटिंग की। उप पुलिस अधीक्षक कलानौर ने मौजिज व्यक्तियों को नशीले पदार्थों के खिलाफ व साइबर अपराध बारे जागरूक किया। उन्होने गांव डोभ, भालीआनंदपुर, मुरादपुर टेकना, सिंहपुरा कलॉ व सिंहपुरा खुर्द का दौरा किया। उन्होंने मौजिज व्यक्तियों को साइबर अपराध बारे जागरूक करते हुये कहा कि बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड, फोन या ईमेल भेजने वाले को अपनी व्यक्तिगत/निजी जानकारी का खुलासा न करें क्योंकि इससे पहचान की चोरी हो सकती है। किसी भी व्यक्ति के साथ अपने बैंक डिटेल, एटीएम कार्ड नंबर,कार्ड की एक्सपायरी एवं कार्ड पर पीछे लिखे तीन डिजिट के सीवीवी नंबर को किसी के साथ शेयर न करें। किसी अपरिचित नंबर से आपके पास फोन मैसेज या व्हाट्सएप मैसेज पर कोई लिंक या फोटो आए तो उस पर क्लिक न करें। अगर कोई अपरिचित व्यक्ति किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए कहता है तो एप्लीकेशन डाउनलोड न करें। व्हाटसअप पर किसी भी अज्ञात नम्बर से आई किसी भी प्रकार की वीडियो या ऑडियो कॉल को रिसीव ना करें।
डीएसपी राकेश कुमार ने नशे के खिलाफ जागरुक करते हुये कहा कि ज़िला रोहतक को नशे व अपराध से मुक्त करने मे सहयोग करे। अवैध धंधा करने वालों की सूचना गुप्त रूप से रोहतक पुलिस को दे। गांव में नशा तस्कर जैसे अवैध शराब, स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, हेरोईन, गलत गतिविधियो आदि मे शामिल व्यक्तियों के बारे में सूचना दे। इसके साथ ही असामाजिक तत्व जो अत्याधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करके लडाई-झगडा करके शांति भंग करते है, अपराधी क़िस्म के व्यक्तियों की पहचान करे। इस दौरान प्रभारी थाना बहुअकबरपुर निरीक्षक नीरज कुमार व अन्य मौजूद रहे।