वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
76 वें गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति की भावना से सराबोर कार्यक्रम में दिखी देश की उन्नति व प्रगति की झलक
झज्जर, 27 जनवरी
जिला स्तर पर देश का 76 वां गणतंत्र दिवस रोडवेज वर्कशॉप प्रांगण झज्जर में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। प्रदेश के सहकारिता, कारागार, चुनाव, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड में स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखा। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सरकारी योजनाओं को प्रदर्शित करती झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि ने समारोह में मौजूद युद्ध वीरांगनाओं, शौर्य पदक विजेताओं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों और आपातकाल के पीड़ितों को सम्मानित किया । विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, छात्रों, समाज सेवकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कि 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था । यह संविधान ही है जिसने हमें अनेकों अधिकार दिए हैं हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश की आजादी के बाद पहली बार हमारा संविधान हमारा -स्वाभिमान कार्यक्रम चलाकर पूरे देश में संविधान के प्रति अलख जगा रहे हैं। यह आजादी हमें अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदानों से मिली है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस वर्ष का थीम है स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास । यह थीम अपने आप में बहुत कुछ कहता है। किसी भी राष्ट्र को स्वर्णिम बनाने के लिए उसकी विरासत को सहेज कर रखना अति आवश्यक है विरासत को कायम रखते हुए ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के हित में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की ओर भारत तेजी से अग्रसर हो रहा है और वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल होगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ शर्मा ने कहा कि झज्जर महान वीरों की भूमि है। यहां महान स्वतंत्रता सेनानी पं श्रीराम शर्मा, प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा, ब्रिगेडियर होशियार सिंह, सेना अध्यक्ष रहे दलबीर सुहाग ने जन्म लिया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि धार्मिक तौर पर भी यहां का महत्व कुछ काम नहीं। यहां मां भीमेश्वरी देवी मंदिर, गरीबदास पीठ, ठाकुरद्वारा, सिद्ध बाबा प्रसाद गिरि जी महाराज, काशी गिरी मंदिर व हनुमान मंदिर स्थित हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने वादे के अनुसार शपथ लेते ही पहले कलम से 25000 युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि सेना में हर 10 में से एक सैनिक हरियाणा से है। हरियाणा प्रदेश के सभी नौजवान भारतीय सेना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अब सेना के साथ-साथ सरकार ने अग्नि वीर नीति भी लागू कर दी है जिससे हरियाणा अग्नि वीरों को सुरक्षा कवच प्रदान करके किया जाएगा। स्वच्छ व स्वस्थ हरियाणा के लिए प्रदेश सरकार ने 250 गांवों में इंडोर जिम की सौगात दी, ताकि युवाओं का स्वास्थ्य बेहतर हो तथा 1000 ई लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी, ताकि युवाओं को अध्ययन के लिए बेहतर माहौल मिले। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि खेल जगत में हरियाणा एक बहुत बड़ा नाम है हमारे खिलाड़ी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसलिए हमारी सरकार द्वारा मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां भी दी जा रही हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को कल 6 पदक आए थे जिसमें से पांच का योगदान हरियाणा के खिलाड़ियों का है। खास बात ये है कि छह पदकों में से तीन पदक झज्जर जिले के खिलाड़ियों के नाम हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ शर्मा ने कहा कि कि सरकार ने महिलाओं के भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया । इसके अलावा अटल किसान मजदूर कैंटीन, वीटा बिक्री केंद्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। सहकारिता समितियों के गठन में भी महिलाओं को विशेष अधिकार दिए जाते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लखपति दीदी और ड्रॉन दीदी जैसी मुहिम की शुरुआत की गई , जिसका सीधा फायदा महिला स्वयं सहायता समूह में कार्य करने वाली हमारी माताओं बहनों को मिल रहा है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हर घर, हर गृहिणी योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है जिससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले लगभग 51.72 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। हरियाणा में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अब महिला सरपंचों को संबंधित गांव का ब्रांड एंबेसडर बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दस हजार और नए आंगनबाड़ी केंद्र विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ समय पूर्व ही महिलाओं को आर्थिक सशक्त करने के मकसद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पानीपत में बीमा सखी योजना शुरू की। इसके अलावा 100 नए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गांवों को डिजिटल बनाने के लिए 10 फाइबर टू द होम कनेक्शन देने की घोषणा की है। जिसके द्वारा 2 साल तक निशुल्क हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा। गौवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं में गौवंश के चारे के लिए 216 करोड़ रुपए जारी किए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि झज्जर जिले के विकास को लेकर सरकार निरंतर कार्य कर रही है। बादली गांव को खंड तहसील और उपमंडल का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहादुरगढ़ मुंडका मेट्रो रेल लाइन का निर्माण 1900 करोड़ रुपए की लागत से किया गया तथा बहादुरगढ़ से सौदा तक मेट्रो रेल लाइन प्रोजेक्ट के विस्तारीकरण के प्रस्ताव पर राज्य सरकार द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। जल्द ही बाढसा, बदली और फिर झज्जर तक भी मेट्रो का विस्तारीकरण किया जाएगा। सड़क मार्गों के विकास की बात करें तो बेरी के रोहतक बावल सड़क को 650 करोड़ रुपए की लागत से चारमार्गी बनाया गया। जिला के गांव जसौर खेड़ी से दिल्ली- अमृतसर -कटरा एक्सप्रेसवे का हरियाणा की सीमा में कार्य पूरा हो गया है और इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। जेएलएन फीडर सालावास के नवीनीकरण पर 143 करोड़ रुपए खर्च किए गए। केएमपी केजीपी जैसी आधुनिक परियोजनाओं के बाद अब हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सराय काले खा से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला परिषद चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश कौशिक, नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी, महिला निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष सोमवती जाखड़, मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल, विधान सभा प्रभारी दिनेश शेखावत, प्रमोद बंसल सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन, डीसी प्रदीप दहिया, डीसीपी मुख्यालय दीपक सहारण, एडीसी सलोनी शर्मा, डीसीपी झज्जर लोगेश कुमार पी., डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, एएसपी शुभम, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, सीटीएम परवेश कादयान सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।