पीपीपी में वाहन एंट्री हटवाने के लिए सीएससी सेंटर पर करें आवेदनः एडीसी

विशेष संवाददाता चिमन लाल

पीपीपी संशोधन हेतु आमजन की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर जेडक्रीम की तैनाती

झज्जर

एडीसी जगनिवास ने कहा कि झज्जर जिले में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) से संबंधित संशोधन या जानकारी में सुधार के लिए नागरिकों की सहुलियत के मद्देनजर ब्लॉक स्तर पर (जोनल सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन मैनेजर) जेड क्रीम की नियुक्ति की गई है। हर ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालय में जेड क्रीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पीपीपी से संबंधित कार्यों में नागरिकों की सहायता करते हैं।
एडीसी ने कहा कि जो लोग परिवार पहचान पत्र में गलत तरीके से दर्ज वाहन को पीपीपी से हटवाना चाहते हैं, ऐसे मामलों में नागरिकों को चाहिए कि वे सीधे एडीसी कार्यालय में आने के बजाए अपने नजदीक किसी भी मान्यता प्राप्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) से ऑनलाइन आवेदन करें। सीएससी सेंटर से निर्धारित ऑनलाइन आवेदन के बाद स्वतः कुछ समय बाद वाहन पीपीपी से हटा जाएगा। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि इस कार्य के लिए एडीसी कार्यालय या अन्य किसी सरकारी कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा पीपीपी संबंधित कार्यों के लिए बहादुरगढ़, बादली, माछरौली, बेरी, साल्हावास, मातनहेल, झज्जर जिला मुख्यालय के बीडीपीओ कार्यालयों में जेड क्रीम कार्यालय स्थापित किए गए हैं। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि उन्हें घर के नजदीक ही पीपीपी में सुधार की सुविधा भी मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *