पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने युवाओं से किया सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो ना करने का आह्वान

झज्जर

पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन आईपीएस ने युवाओं से गलत लोगों व अपराधियों को सोशल मीडिया पर फॉलो ना करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों द्वारा युवाओं को तरह-तरह के प्रलोभन देकर के पथ भ्रष्ट किया जाता है ओर गलत व नियम विरुद्ध कामों के लिए उनका इस्तेमाल किया जाता है। जघन्य अपराधों के दोषियों द्वारा सोशल मीडिया पर युवाओं को झांसे में लेकर यूज एंड थ्रो का कार्य किया जाता है। इसके पश्चात युवा व उसके परिवार को अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी गैंगस्टर/बदमाश के इंस्टाग्राम या फेसबुक आदि सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो ना करे। बीती 23 अगस्त को जो बेरी में मर्डर हुआ था, उसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जिन दोषियों को पकड़ा गया है। इसमें एक बात सामने आई है कि कुछ ऐसे अपराधी हैं, जो युवाओ को भ्रमित कर रहे हैं। उनको इंस्टाग्राम या अन्य माध्यम से मिस गाइड करते हैं ,उनसे अपराध करवाते हैं। कई बार बच्चे अच्छा निर्णय नहीं ले पाते हैं ओर अपराध की दुनिया में फंस जाते हैं। युवाओं को हथियार, पैसा और नशा देकर बदमाश उनसे अपराध करवाते हैं।
उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में टैलेंटेड युवा है, आर्मी में या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में देख लीजिए, यहां के युवाओं का बहुत अच्छा सक्सेस रहता है। बदमाशों के चक्कर में आकर कुछ युवाओ की स्वयं की व उनके परिवार की जिंदगी बर्बाद हो रही है। जैसे पिछले दिनों पकड़े गए अति वांछित सागर उर्फ यमराज की यही बात सामने आई है कि इनको बुरे तरीके से यूज एंड थ्रो किया गया है। जिसे देखते हुए हमारा भी कर्तव्य हैं कि मीडिया के माध्यम से समाज को यह संदेश पहुंचा जाए। माता-पिता अपने बच्चों का ध्यान रखें। विशेष कर जो युवा है, उनका ध्यान रखें कि वह कैसी और किसकी संगत में रह रहा है, किसके साथ बातें कर रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी इंस्टाग्राम से आपको इंस्पायर नहीं होना है। अच्छे व समाज में सम्मानित व्यक्तियों को रोल मॉडल बनाएं। कोई आर्मी में है पुलिस में है या कोई अच्छे कार्य कर रहा है वह आपका रोल मॉडल होना चाहिए। यदि कोई युवा बदमाशों के चक्कर में रहेगा तो उसका पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा। बदमाश, युवाओं का ही मिसयूज करके अपने आप को बड़ा गैंगस्टर दिखाना चाहते हैं। पुलिस द्वारा गैंगस्टर बदमाशों को भी जल्द से जल्द काबू करके उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। जिसने जो भी क्राइम किया है उनको बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को यही बोलना चाहूंगा आपको सिर्फ मिस गाइड किया जाता है आपको यूज किया जाता है। जो भी बदमाशों को सोशल मीडिया अकाउंट पर उनको फॉलो करता है, उन पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। स्कूल के कुछ बच्चे भी उनको फॉलो करते हैं। बदमाशों के सोशल मीडिया अकाउंट को जो भी फॉलो करता है, लाइक करता है या कुछ भी उनके साथ सहयोग करता है, उनके खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बदमाशों को जो कोई भी सपोर्ट करता है, फाइनेंशली या किसी भी प्रकार का सहयोग कर रहा है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि झज्जर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। गैंगस्टर/बदमाशों के अकाउंट को चलाने वाले’ उनके संदेशों का प्रचार प्रसार करने वाले, उनको फॉलो करने वाले, उनकी पोस्ट को लाइक, शेयर करने अथवा कमेंट करने वाले युवको/लोगों पर कार्रवाई करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। गैंगस्टर/ बदमाशों की गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने वाले उनके सहयोगियों पर झज्जर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रबुद्ध जन अपने बच्चों का ध्यान रखे क्योंकि बदमाशों के अकाउंट को फॉलो करने वाले व चलाने वाले अधिकतर युवक विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी पाए गए हैं। जिनका बदमाशों के साथ व्यक्तिगत कोई लेना देना नही। उन युवकों के बारे उनके माता पिता को भी कोई खबर नही है। कुछ नवयुवक सोशल मीडिया पर अपराधियों के झांसे में आकर भटक जाते हैं। इसलिए झज्जर पुलिस की आमजन से अपील है कि इस प्रकार के भटके हुए नौजवानों के बारे में पता चले तो उनके माता-पिता व पुलिस को सूचित करें। ताकि उनका सही मार्गदर्शन किया जा सके। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएसपी बेरी प्रदीप कुमार व अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *