पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए रोहतक मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने नाकों पर आवश्यक उपकरणों सहित सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के दिए निर्देश 

एलईडी लाइट, सीसीटीवी/ बॉडी कैमरा सहित नाकों पर रखे जाएंगे रिफ्लेक्टिव टेप या ब्लिंकिंग लाइट के साथ मजबूत बैरिकेड 

रोहतक:

आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा आपराधिक घटना की सूचना पर दोषियों की धरपकड़ के लिए तत्परता से नाकाबंदी की जाती है। इसके अतिरिक्त सीलिंग प्लान की एक्सरसाइज हो या सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के लिए वाहनों की चैकिंग अथवा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए समय-समय पर नाकाबंदी की जाती है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार सभी जिलों में कुछ स्थाई व कुछ अस्थाई तौर पर नाके लगाए जाते हैं। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा व सुविधा को मद्देनजर रखते हुए जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। नाकों पर एलईडी लाइट सहित अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने व पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के संबंध में रोहतक मंडल के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। नाकों पर अव्यवस्थाओं, कमजोर बैरीकेट तथा नाका पर तैनात पुलिस जवानों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए आईजी श्री राकेश कुमार आर्य द्वारा रोहतक मंडल के चारों जिलो के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। नाका लगाने से पूर्व चिन्हित स्थान पर की व्यवस्था का अवलोकन करने व जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर रेंज के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रोहतक, भिवानी, झज्जर तथा चरखी दादरी को नाकाबंदी के दौरान समुचित व्यवस्था करने बारे निर्देश दिए गए हैं। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की सुरक्षा तथा समुचित व्यवस्थाओं के मद्देनजर जारी किए गए दिशा निर्देश निम्न प्रकार से हैं :-

 1.  सभी नाका स्थल की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन एवं विश्लेषण करते हुए पर्याप्त संख्या में मजबूत बेरीकेड रखे जाए और रात के समय दूर से बेरीकेड रखे होने की दृश्यता हेतू उन पर रिफ्लेक्टिव टेप या ब्लिंकिंग लाइट लगाई जाएं।

2.   नाकाबंदी के दौरान नाका पर क्षेत्र की स्थिति एवं संवेदलशीलता अनुसार, पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात होने चाहिए। नाका पर कम से कम दो पुलिसकर्मियों के पास हथियार अवश्य होना चाहिए, जो हथियार रखने तथा आवश्यकता पडने पर चलाने में सक्षम हो। नाका पर तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी का वार्षिक फायरिंग का अभ्यास होना चाहिए।

3.   नाका पर तैनात पुलिसकर्मियों के पास संचार हेतू वायरलैस सैट अवश्य हो ओर उसके संचालन बारे जानकारी भी होनी चाहिए। स्थाई नाका पर बैटरी चार्ज करने की व्यवस्था की जाए।

4  नाका पर तैनात सभी पुलिसकर्मी रात को चमकीली रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनेंगे, ताकि दूर से नाका व पुलिसकर्मी दिखाई दे सके।

5   सभी स्थाई नाकों पर बिजली की व्यवस्था ही जाए। रात के समय नाका की स्थिति दिखाई देने हेतू रोशनी के लिए पर्याप्त संख्या में एलईडी लाइट लगी हुई हो। अस्थाई नाकों पर भी इस प्रकार के पर्याप्त उपकरण होने चाहिए।

6   नाकाबंदी के दौरान नाका स्थल पर खड़े किए गए पुलिस वाहन पर लगी फ्लैशर लाईट चालू रहे। नाका पर वाहन को ऐसे स्थान पर खड़ा किया जाए, जो स्पष्ट दिखाई दे और वाहन का आपात स्थिति में बिना देरी के प्रयोग किया जा सके।

7   संवेदनशील स्थानों पर लगे नाकों पर उपयोगी उपकरण जैसे चालानिंग मशीन व एल्को सेंसर मीटर इत्यादि अवश्य होने चाहिए। सभी नाकों पर रात के समय ड्यूटी में उपयोगी लाइटबार उपलब्ध कराई जाए, ताकि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

8.   अधिक से अधिक स्थाई नाको पर सीसीटीवी कैमरा तथा अस्थाई नाकों पर तैनात नाका प्रभारी के पास बॉडी कैमरा लगा होना सुनिश्चित किया जाए।

9.  सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबन्धक अपने थाना क्षेत्र में लगाए गए सभी नाकों पर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने व अन्य सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाने सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *