झज्जर
झज्जर पुलिस ने शराब के ठेकों से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ अर्पित जैन ने पकड़े गए आरोपियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर 2023 को थाना माछरौली के एरिया से एक शराब के ठेके से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस की टीम द्वारा चार आरोपियो को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि संदीप निवासी जिला रेवाडी ने शिकायत देते हुए बताया कि वह भटेडा गांव की शराब की दुकान चलाता था। दुकान की मान्यता ना मिलने के कारण उसने व ठेकेदार सोमबीर माछरोली ने पुरानी दुकान का सामान गांव काहडी के खेत में बने कमरे मे रख दिया था। और अनुमति लेने की प्रक्रिया जारी कर रखी थी। उसने अपने रिश्तेदार पंकज को चौकीदारी के लिए रखा हुआ था, 28 अक्टूबर 2023 की रात को उसे फोन से सुचना मिली कि उस कमरे को 4 / 5 आदमियो ने उसके रिश्तेदार से खुलवाकर जबरदस्ती बैठा लिया और उसमे रखी हुई शराब की पेटियों को एक बलेरो मे भरकर ले गए। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना माछरौली में अपराधिक मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार व मनोज कुमार की पुलिस टीम द्वारा अमल में लाई गई। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ नीटू निवासी गांव सुरेहती, अमित उर्फ बबलू निवासी सुरहेती, विजेंद्र उर्फ विक्की निवासी शक्तिनगर बहादुरगढ़ व बलवान उर्फ सोनू निवासी सुरेहती के तौर पर की गई।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी पहले भी ऐसी पांच वारदातों को अंजाम दे चुके हैं जिनमें से तीन वारदातें रेवाड़ी जिले की हैं और दो वारदात झज्जर जिले की है। जो एनिमल प्रकार से है:-
1 आरोपियों ने 17 अक्टूबर 2023 की रात गांव खेड़ी सुलतान जिला झज्जर में देसी अंग्रेजी शराब की 29 पेटी लूटी थी।
2 24 अगस्त 2023 की रात को गांव ऊष्मा जिला रेवाड़ी में छपार सड़क पर शराब की दुकान से लूटपाट की थी।
3 13 अगस्त 2023 की रात को गांव गुरावड़ा जिला रेवाड़ी में नुरगढ़ रोड पर शराब की दुकान से लूटपाट की थी
4 आरोपियों ने 09 अगस्त 2023 की रात को गांव सुधराना जिला रेवाड़ी में शराब की दुकान से लूटपाट की थी।
पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को शिनाख्त के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। उपरोक्त मामले का एक आरोपी संदीप पुलिस रिमांड पर है। जिसे रिमांड अवधि के पश्चात बुधवार को माननीय अदालत झज्जर में पेश किया जाएगा।