प्रदेश सरकार में आयुक्त एवं सचिव व डीसी ने अनाज मंडी का दौरा करके रबी फसल खरीद प्रक्रिया का लिया जायजा

विशेष संवाददाता चिमन लाल

किसानों से की बातचीत, मंडियों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

झज्जर

हरियाणा सरकार में आयुक्त एवं सचिव और जिला के प्रशासनिक सचिव टीएल सत्यप्रकाश व डीसी प्रदीप दहिया ने बुधवार को रबी फसल खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के तहत झज्जर अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इससे पूर्व लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रशासनिक सचिव ने विभिन्न खरीद एजेंसियों से रबी फसलों की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। खरीद एजेंसियों ने फसल खरीद, लिफ्टिंग, किसानों को अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मीटिंग उपरांत प्रशासनिक सचिव टीएल सत्यप्रकाश व डीसी प्रदीप दहिया संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ झज्जर अनाज मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे। गेहूं व सरसों की खरीद कर रही सभी एजेंसियों के अधिकारियों को किसानों को समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनाज मंडी का निरीक्षण किया व मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक सचिव ने मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाएं। साथ ही, किसानों को जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क पर एक्सपर्ट कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उनकी समस्याओं का समाधान हेल्प डेस्क पर ही हो जाए। उन्होंने कहा कि मंडियों में बनाए गए सुविधा केंद्रों का भी किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
जिले में रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू ढंग से जारी है और किसानों को उनकी फसलों की खरीद का करीब 55 करोड़ से अधिक धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। डीएफएससी अशोक शर्मा ने बताया कि जिले में अभी तक 24707 मीट्रिक टन सरसों की आवक दर्ज हुई है जिसमें से 18747 मीट्रिक टन सरसों खरीदी जा चुकी है व 11255 मीट्रिक टन सरसों के लिफ्टिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि लिफ्टिंग का कार्य तेजी से जारी है व 60 प्रतिशत सरसों की लिफ्टिंग हो चुकी है। जिले में 8119 किसानों को सरसों खरीदी गई है। वहीं, जिले में गेहूं की आवक भी जारी है। जिले में अभी तक 33179 मीट्रिक टन गेहूं की आवक दर्ज की गई है। जिले में गेहूं की खरीद प्रक्रिया जारी है व 9245 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लिफ्टिंग का कार्य भी तेजी से जारी है। जिले में 2730 किसानों से गेहूं की खरीद हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *