मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को महाकुंभ मेला तक बढ़ाया गया
वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
रोहतक, 23 जनवरी
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेला 2025 के लिए बढ़ाया गया है। गत 16 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को महाकुंभ मेला 2025 के लिए बढ़ाया गया है। इच्छुक पात्र नागरिक महाकुंभ मेला 2025 में जाने के लिए सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गत 13 जनवरी से महाकुंभ मेला जारी है, जो 26 फरवरी 2025 को संपन्न होगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत मुफ्त में पात्र तीर्थ यात्रियों को तीर्थ यात्रा ले जाने का है प्रावधान :-
प्रदेश सरकार गरीब परिवारों के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। अब गरीब व्यक्ति भी तीर्थ यात्रा पर जाकर अपने आराध्य देवों के दर्शन कर सकता है तथा आर्थिक तंगी तीर्थ यात्रा में बाधा नहीं रही है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराई जाती है। यात्रा के दौरान ठहराव व खाने-पीने का खर्च, रात्रि ठहराव जैसी सभी सुविधाएं बस में यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाती है। नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाने की यह जिम्मेदारी परिवहन विभाग को सौंपी गई है।