फसल अवशेषों को जलाने की बजाय उपयोग में लाएं किसान : डॉ अशोक

विशेष संवाददाता चिमन लाल

बेरी (झज्जर)

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के बीएओ डॉ अशोक रोहिल्ला ने कहा कि उपमंडल में क्षेत्र में फसल अवशेष जलाने की घटनाओ पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए एसडीएम रेणुका नांदल के मार्गदर्शन में कृषि एवम किसान कल्याण विभाग द्वारा निरन्तर किसानों को जागरूक किया जा रहा है और विभागीय टीमों द्वारा लगातार निंगरानी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त झज्जर द्वारा फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिए पहले से ही निषेध आज्ञा जारी की गई है। डॉ रोहिल्ला ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति फसल अवशेष जलाकर आदेशों का उलंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बीएओ ने बताया क़ि कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने कार्य क्षेत्र में तैनात रहकर लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने किसानो से भी आह्वान किया क़ि वे रबी फसल की कटाई होते ही फसल अवशेषों को जलाने की बजाए अपने खेतों मे मिलाए तथा अपने खेत ग्रीष्मकालीन मूंग अथवा ढैंचा (जंतर) की बिजाई कर खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *