बम निरोधक दस्ते द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

रोहतक

बम निरोधक दस्ता प्रभारी निरीक्षक रामनिवास के नेतृत्व मे बम निरोधक दस्ता द्वारा रोहतक मे निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर सीआईडी टीम के साथ संयुक्त रुप से मिलकर चैकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा बस स्टैंड, बस स्टैंड पर स्थित पार्किंग मे गहनता से वाहनो की बारीकी से चेकिंग की। इस दौरान रोहतक बस स्टैंड पर बसों के अन्दर व बस अड्डा परिसर में जांच की गई। अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट टीम, जो आधुनिक हथियारों से लैस है, शहर में निरंतर गश्त कर रही है। स्वाट टीम को असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए आधुनिक उपकरण मुहैया कराए गए है। रोहतक पुलिस की अलग-अलग टीमो द्वारा अलग-2 स्थानों पर जिला मे स्थित होटल, ढाबे, धर्मशाला आदि मे ठहरने वाले व्यक्तियो की गहनता से चैकिंग की जा रही है। बम निरोधक दस्ते द्वारा निरंतर भीड-भाड वाले व महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है तथा सतर्क रहने बारे हिदायत दी गई। रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूनें दे। रोहतक पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *