बिहार और यूपी वालों के लिए छठ-दिवाली पर चलाई जाएंगी ये 8 स्पेशल ट्रेनें

देशों में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, कल यानी 15 अक्टूबर से नवरात्रि भी शुरू हो गई है, नौ दिन के बाद दशहरा, फिर करवा चौथ और फिर 12 नवंबर को दिवाली आएगी, इसके बाद छठ पूजा का महापर्व भी शुरू हो जाएगा.

दिवाली और छठ का महत्व सबसे ज्यादा बिहार और यूपी में देखने को मिलता है. यहां के लोग कमाने-खाने के लिए बाहर शहरों में रहते हैं, इसलिए इन बड़े त्योहारों पर अपने घर जरूर जाते हैं. लेकिन त्योहार के चलते लोग एक महीने पहले से ही ट्रेन टिकट बुक कराना शुरू कर देते हैं.

लोग दोगुनी या तिगुनी रकम देकर भी टिकट खरीदना चाहते हैं, फिर भी उन्हें टिकट नहीं मिल पाता है. इसी के चलते भारतीय रेलवे हर साल त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू करता है। ये ट्रेनें पटना जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल, गया और जयनगर के बीच चलेंगी.

पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल
ट्रेन संख्या 03255 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना जंक्शन से रात 10:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *