विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि बेरी नगर पालिका चुनाव को लेकर ईवीएम के प्रथम चरण के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न की गई। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये ईवीएम का रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग के नियमानुसार बेरी नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। ईवीएम रेंडमाइजेशन एक अहम प्रक्रिया है जिसके जरिये ईवीएम का रैंडम तरीके से सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवंटन होता है। बेरी में 14 वार्डों के लिए चुनाव होगा व पोलिंग स्टेशनों के लिए ईवीएम का आवंटन सॉफ्टवेयर रैंडम तरीके से करता है, यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। उन्होंने बताया की प्रथम चरण के रैंडमाइजेशन को पूरा करते हुए डाटा लॉक कर दिया गया है। दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन राज्य चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार की आयोजित की जाएगी। इस मौके पर सीटीएम रविंद्र मलिक, डीआईओ अमित बंसल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।