विशेष संवाददाता चिमन लाल
बेरी (झज्जर)
नगरपालिका बेरी के आम चुनाव में मतदान प्रक्रिया के बाद मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में पूरी कर ली गई हैं। मतगणना के लिए नियुक्त सभी अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता के साथ मतगणना कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने मंगलवार को बेरी स्थित लघु सचिवालय में मतगणना के लिए आयोजित फाइनल रिहर्सल के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बेरी नगरपालिका क्षेत्र के 14 वार्डों में कुल 13 हजार 867 मतदाता हैं, जिनमे 2 मार्च को हुए मतदान में 10 हजार 798 मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया। उन्होंने बताया कि बुधवार 12 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान 7 टेबल लगाई जाएंगी, जिन पर दो -दो राऊंड में मतगणना प्रक्रिया को नियामनुसार पूरी किया जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से बेरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्थित नौबत राय हाल में होगी। नियमानुसार शांतिपूर्वक, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए हैंं।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतगणना प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए मतगणना सुपरवाइजर और मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि बेरी नगरपालिका के 2 मार्च को हुए मतदान उपरांत पोलिंग पार्टियों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरी में स्थापित स्ट्रांग रूम में सभी 27 ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी सुबह 7 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बूथ वार मतगणना होगी। अध्यक्ष पद व 13 वार्डों के पार्षद पदों के लिए मतगणना नियम अनुसार मतगणना होगी। वार्ड 4 में पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग के ई डैश बोर्ड पर भी अपडेट होगा।
उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान पहले पार्षदों और बाद में अध्यक्ष पद के लिए मतगणना की जाएगी। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सात टेबल पर सबसे पहले वार्ड एक से 8 और दूसरे राउंड में 9 से 14 वार्डो में पार्षद पदों के लिए मतगणना होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतगणना के समय केवल उन्हीं बूथों के एजेंटों की मतगणना हाल में प्रवेश के लिए अनुमति होगी, नियामनुसार जिन वार्डों की मतगणना होगी। इसके उपरांत अध्यक्ष पद के लिए वोटों की गिनती होगी, इस कार्य को दो राउंड में पूरा किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी रेणुका नांदल ने आगे बताया कि मतगणना हाल में कॉउंटिंग एजेंट और उम्मीदवारों के लिए मोबाइल फ़ोन की अनुमति नहीं होगी। निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाने पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा के निर्देशानुसार फाइनल रिहर्सल में मतगणना कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।