झज्जर
थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी मातनहेल के एरिया में नाका पर मुस्तैदी से तैनात पुलिस की एक टीम द्वारा चैकिंग के दौरान तीन बदमाशों को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक नीतीश कुमार के नेतृत्व में नाका पर तैनात पुलिस की टीम ने जान जोखिम में डालते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आपराधिक गिरोह के तीन बदमाशों को एक गाड़ी सहित भारी मात्रा में असलाह के साथ काबू किया गया था। पुलिस हिरासत में गैंगस्टर की हत्या करने आए बदमाशों को मुस्तैदी से नाका पर तैनात पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए हथियारों के साथ काबू करके आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया गया था। पुलिस चौकी प्रभारी मातनहेल उप निरीक्षक नीतीश कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, एसपीओ धर्मवीर सिंह व नरेंद्र तथा होमगार्ड पवन कुमार की टीम द्वारा जान जोखिम में डालते हुए तीनों बदमाशों को काबु किया गया था। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पंचायती राज चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम के दिशा निर्देश अनुसार क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी की गई थी। 26 अक्टूबर 2022 की शाम को मातनहेल चौकी के एरिया में चौकी प्रभारी की टीम ने मातनहेल झाड़ली रोड़ पर नाका लगा रखा था। पुलिस टीम को छूछकवास की तरफ से एक स्विफ्ट गाड़ी अति दिखाई दी। नाका पर तैनात टीम ने उस गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसने नाका तोड़ने और पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। गाड़ी में सवार बदमाश बैरीगेट में टक्कर मारते हुए आगे निकल गए। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया तो कार में बैठे आरोपियों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी की तरफ फायर कर दिए। पुलिस टीम द्वारा जान जोखिम में डालते हुए बचते बचाते कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों की गाड़ी को काबु कर लिया गया। जब गाड़ी को राउंडअप करके रुकवाया गया तो उसमें से एक आरोपी भाग गया और तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए। गाड़ी में सवार बदमाशों के कब्जे से 05 सिंगल बैरल लोडेड अवस्था में गन, 06 देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन और 31 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए बदमाशों की पूछताछ में पहचान शिवकांत उर्फ़ नितिन पुत्र संदीप निवासी गांव दांतोली जिला चरखी दादरी, मनदीप पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव फतेहगढ़ जिला चरखी दादरी तथा सुभाष पुत्र धन सिंह निवासी गांव बालसमंद जिला हिसार के तौर पर हुई थी।
उन्होंने बताया कि चरखी दादरी क्षेत्र के दो गैंग जो आपस में रंजिश रखते हैं। इसी रंजिश को रखते हुए उनमें आपस में लड़ाई झगड़ा होता रहता है। इनकी आपसी रंजिश में 03 मर्डर भी हो चुके हैं। गांव कासनी निवासी एक बदमाश जो जेल में था, उसे भोंडसी जेल से चरखी दादरी कोर्ट मे लाया जाना था। विरोधी गैंग द्वारा उसी के ऊपर हमला करने की साजिश रची गई थी। उनका इरादा कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करके उपरोक्त बदमाश को मारने का था। उन्होंने बताया पकड़े गए बदमाशों का एक साथी पंकज अपने हथियार के साथ मौका से भाग गया था। मामले पर कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की टीम द्वारा उपरोक्त मामले के वांछित आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत में पेश किया गया। किसी अन्य अपराधिक मामले में झज्जर जेल में बंद आरोपी पंकज उर्फ अमरजीत निवासी गांव साहूवास जिला चरखी दादरी को माननीय अदालत झज्जर से पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पूछताछ के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।