इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान ’ की जबरदस्त सफलता के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अब तक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच डाला है, लेकिन इसके बाद बॉलीवुड की 3 और एक्शन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं. तो आइए, डालते हैं एक नजर बॉलीवुड की 3 मोस्ट अवेटेड फिल्मों पर…
फिल्म ‘जवान ’: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म एटली द्वारा लिखित और निर्देशित है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि नजर आने वाले हैं. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा रचित है. यह 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
बता दें, फिल्म ‘जवान’ के जरिए नयनतारा हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं, राणा दग्गुबती को इस फिल्म में निगेटिव भूमिका की पेशकश की गई थी, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का हवाला देते हुए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था और इस प्रकार यह भूमिका विजय सेतुपति को मिल गई थी.
फिल्म ‘टाइगर 3 ’: मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टाइगर 3’ में एक बार फिर से सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर नजर आने वाली है. इससे पहले इस फिल्म के दोनों पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आए थे और इस वजह से फैंस को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है.
सलमान की इस फिल्म को इसी साल 10 नवंबर को रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है. सलमान और कैटरीना कैफ के अलावा इस बार फिल्म में इमरान हाशमी, कुमुद मिश्रा, अभिनय राज सिंह और विशाल जेठवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
फिल्म ‘गदर 2 (Gadar 2)’: साल 2001 में अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गदर’ जब रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मच गया था. इस फिल्म उस दौर में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ डाले थे और साथ ही साथ सनी देओल को इस फिल्म से एक अलग पहचान भी मिली थी. इस फिल्म के बाद सनी अलग जॉनर की फिल्में करने लगे थे, जिसमें भी उन्हें सफलता मिलती चली गई थी.
फिल्म ‘गदर’ में सनी और अमीषा पटेल यानी तारा सिंह और सकीना की जोड़ी काफी पसंद की गई थी और अब दर्शकों को एक बार फिर से ये जोड़ी 21 साल बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है. जी हैं, इसी साल 11 अगस्त को इस फिल्म का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. सभी को उम्मीदें हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जरूर गदर मचाएगी.