भैंस चोरी के मामले में वांछित 5000 रुपए का इनामी एक आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के लिए आरोपी को लिया गया 03 दिन के पुलिस रिमांड पर

झज्जर:

झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा पशु चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पशु चोर गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। भैंस चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। झज्जर जिला के अलग-अलग एरिया से पशु चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा पशु चोरी के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने तथा दोषियों की धरपकड़ के सम्बन्ध में कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर की टीम द्वारा पशु चोरी के मामलों में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक सैल झज्जर के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गांव दादरी तोए जिला झज्जर निवासी धर्मपाल ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसने दादरी तोए से कुकडोला रोड पर भैंसों की डेयरी बना रखी है। 02 जून 2022 की रात को 5-6 आदमी टाटा 407 लेकर आए। डेयरी के अंदर घुस कर जबरदस्ती उसे चारपाई से बांध दिया और डेयरी से 04 भैंस चोरी करके ले गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना सदर झज्जर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पशु चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने तथा पशु चोरी के दोषियों की धरपकड़ करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया। पशु चोरी के उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए वांछित आरोपी सलाउद्दीन उर्फ निजाम निवासी जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को, जो किसी अन्य आपराधिक मामला में मुजफ्फरनगर जेल में बंद था, आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर माननीय अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि भैंस चोरी के उपरोक्त मामले में वांछित आरोपी को पकड़वाने में पुलिस की मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्त में आए आरोपी ने भैंस चोरी की उपरोक्त वारदात बारे खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में छह आरोपियों को स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार करके चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई टाटा 407 गाड़ी को बरामद किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *