भैस चोरी मामले में दो आरोपी का गिरफ्तार

झज्जर

पुलिस की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए भैस चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक दुजाना निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि महावीर गांव सुर्खपुर ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 फरवरी 2021 को वह अपने पशुओं को बांध कर सो गया था। जो अगली सुबह देखा कि उसके पशु चोरी हुए पाए गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना दुजाना में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों पर गंभीरता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार थाना दुजाना में तैनात उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। किसी अन्य अपराधिक मामले में भिवानी जेल में बंद आरोपियों रहिशु उर्फ पहलवान निवासी जिला बुलंदशहर व सोनू निवासी बडतौली जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अदालत झज्जर पेश किया गया। जहाँ से मुकदमा में शामिल तफ्तीश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पूछताछ के पश्चात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *