बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए गणपति धाम मंदिर के दानपात्र तोड़कर नगदी चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि संजय निवासी सेक्टर 2 अग्रवाल कॉलोनी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि गणपति धाम मंदिर के पुजारी रतनलाल ने उसे सूचना दी कि मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और दानपात्र के ताले भी टूटे हुए हैं। जब उसने जाकर देखा तो डीवीआर कैमरा और दान पात्रों के ताले टूटे हुए मिले और दान पात्रों से कोई नाम ना पता मालूम व्यक्ति नगदी चोरी करके ले गया है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान त्रिलोक निवासी निहाल विहार दिल्ली के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी से चुराई गई धन राशि में से 1000 रु बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।