झज्जर
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा दो आरोपियों को मकान से दो बोरी गेहूं चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर झज्जर उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बताया कि थाना की एक टीम ने दो आरोपियों को झज्जर शहर में स्थित एक मकान से गेहूं की दो बोरी चोरी के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए काबू किया गया। उन्होंने बताया कि अजय निवासी दिल्ली गेट झज्जर ने शिकायत देते हुए बताया कि 02 जून 2023 की रात को वह अपने मकान पर सो रहा था। सुबह उठा कर बाहर निकला तो आंगन में गेहूं बिखरे हुए थे। जब कमरे चैक किए तो दो बोरी गेहूं की चोरी हुए पाए गए। शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलों की सुचना पर तत्परता से कार्रवाई करने तथा वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशानुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही विजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान अमन उर्फ मोहित व साहिल दोनों निवासी शहर झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में गेहूं चोरी के उपरो मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरीशुदा गेहूं की दो बोरियां बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।