विशेष संवाददाता चिमन लाल
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्य अतिथि लेंगे भाग
झज्जर
गांव मातनहेल स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में सोमवार 11 अगस्त को सुबह दस बजे 76 वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी वन मंडल अधिकारी प्रवीण कुमार ने शनिवार को यहां दी। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे, जबकि बहादुरगढ़ के विधायक श्री राजेश जून विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उपायुक्त श्री स्वप्निल रविंद्र पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि विकास एवं पंचायत मंत्री श्री पंवार पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ करेंगे।