माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर मंदिर की व्यवस्थाओं का एसपी डॉ अर्पित जैन ने लिया जायजा

झज्जर

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने बेरी में स्थित माता भीमेश्वरी देवी मंदिर का दौरा किया। माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन उपरांत पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया। पूजा अर्चना के पश्चात उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम बेरी रविंद्र कुमार, डीएसपी बेरी नरेश कुमार, थाना प्रबंधक बेरी निरीक्षक जितेंद्र कुमार, पुलिस चौकी प्रभारी शहर बेरी सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार, मंदिर के पुजारी कुलदीप शर्मा, पूर्व नगरपालिका पार्षद परमिंदर, अतर सिंह बेरी, उदय सिंह जहाजगढ़ व अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे। पूजा अर्चना करने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में बेरी एवं बेरी के आसपास के गांव के मौजिज गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि आज मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेकर अपने झज्जर जिले में कार्य की शुरुआत करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा जिला के सभी मौजिज गणमान्य व्यक्तियों के साथ बेहतर तालमेल बनाया रखा जाएगा। गणमान्य व्यक्तियों को साथ लेकर पुलिस अपना कार्य करेंगी। स्थानीय पुलिस का प्रयास रहेगा कि पीड़ित व्यक्ति कोई शिकायत या फरियाद लेकर आता है तो उसकी परेशानी का तुरंत निवारण किया जाए। सरपंच, पूर्व सरपंच व गणमान्य व्यक्तियों को पुलिस साथ लेकर चलेगी। किसी गांव में कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति कोई क्राइम करता है या अमन शांति भंग करता है तो उसके बारे में पुलिस को बताएं व पुलिस का सहयोग करें। ताकि उचित कार्रवाई करके बुराइयों को मिटाया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी तरह झज्जर जिले के हर क्षेत्र में जाकर गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की जाएगी। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समाज के सभी व्यक्तियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। बीते दिनों माता भीमेश्वरी देवी मंदिर बेरी में मेला के दौरान स्थानीय पुलिस द्वारा व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए काफी अच्छा कार्य किया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा ओर अधिक बेहतर कार्य करने के प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *