बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए तस्करी के दो आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा की खेप के साथ काबू करने में कामयाबी हासिल की गई है। गिरफ्त में आए आरोपियों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित अपराध जांच का द्वितीय बहादुरगढ़ की टीम द्वारा नशीले पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को थाना आसौदा के एरिया से गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अरविंद दहिया ने बताया कि झज्जर पुलिस को भारी मात्रा में गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में गांजा की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है।
उन्होंने बताया कि अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ की एक टीम थाना आसौदा के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि नीरज निवासी हसनगढ़ जिला रोहतक तथा सतीश निवासी गांव बिठला जिला झज्जर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का अवैध धंधा करते है। वे दोनों एक गाड़ी में दिल्ली की तरफ से गांजा लेकर आ रहे हैं, जो हसनगढ़ की तरफ जाएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा नेशनल हाईवे नंबर 09 पर 44 फुट रोड कट के पास नाका लगाया गया। नाका पर मुस्तैदी से तैनात पुलिस टीम ने दूर से आती दिखाई दी एक गाड़ी को रुकवाया गया। गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ में उनकी पहचान नीरज व सतीश उपरोक्त के तौर पर हुई। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास मादक पदार्थ गांजा होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुचे राजपत्रित अधिकारी महोदय के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई। आरोपियों के कब्जे से मौका पर गाड़ी से 10 कट्टे बरामद हुए। जिनमें मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था। जिनका वजन करने पर 156 किलो 270 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में मामला दर्ज किया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक संयम की टीम द्वारा दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए 05 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।