झज्जर
झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ काबू किया गया है। सीआईए झज्जर की अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सीआईए झज्जर की अलग-अलग टीम अलग-अलग स्थानों पर तैनात थी। सीआईए झज्जर की एक टीम थाना शहर झज्जर के एरिया में तैनात थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदीप निवासी आजमगढ़ यूपी हाल देवनगर झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह छोटा बाईपास नजदीक सेक्टर 9 एरिया के पास बेचने की फिराक में खडा है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक जगदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम छोटा बाईपास नजदीक सेक्टर 9 के पास पहुंची तो वहा पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को शक के आधार पर काबू किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास मादक पदार्थ होने के संदेह पर नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को सूचित किया गया। जिसके पश्चात मौका पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी के समक्ष नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 06 ग्राम पाई गई। मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए आरोपी की पूछताछ में पहचान संदीप निवासी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल देवनगर झज्जर के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर झज्जर में मामला दर्ज किया गया।
वही सीआईए झज्जर की एक अन्य टीम थाना सदर झज्जर के एरिया में तैनात थी। सीआईए झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विकास उर्फ विक्की निवासी कबलाना हाल देव कॉलोनी झज्जर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। वह पशु अस्पताल कबलाना के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम मौका पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति दिखाई खड़ा दिया। जिसे काबू करके नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन करने पर 5.98 ग्राम पाया गया। मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान विकास उर्फ विक्की निवासी कबलाना हाल देव कॉलोनी झज्जर के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज किया गया। अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनो को अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।