मादीपुर गांव के किसान परिवार का बेटा बना सेना में कैप्टन,कंपनी कमांडर ने लगाया तमगा

अशोक कुमार निर्भय

नई दिल्ली।  मादीपुर गांव,दिल्ली का एक किसान परिवार आज गर्व और खुशी से झूम रहा है। परिवार का बेटा योगेश यादव, जो स्व.दया राम यादव के पौत्र और कुलदीप यादव के सुपुत्र एवं संदीप यादव के भतीजे हैं, भारतीय सेना में कैप्टन के पद पर प्रमोशन हुआ है। इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है।

सेना में यह पद प्राप्त करना किसी भी जवान के लिए सम्मान और गर्व की बात होती है। कैप्टन योगेश यादव ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया। प्रमोशन समारोह के दौरान कंपनी कमांडर कर्नल ने योगेश की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने बताया कि योगेश जैसे जवान सेना का गौरव हैं और उनके प्रयासों से सेना और देश का नाम ऊंचा होता है।

वहीं, कंपनी कमांडर कर्नल ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर योगेश को यह तमगा लगाया और उनके परिवार की भूमिका को भी सराहा। उन्होंने कहा कि किसी जवान की सफलता में उसके परिवार का बलिदान और समर्थन हमेशा अहम होता है। योगेश की माता  ने इस दौरान कहा कि यह पल उनके जीवन का सबसे यादगार क्षण है, और वह अपने  बेटे की मेहनत पर गर्व महसूस करती हैं।

योगेश यादव की इस उपलब्धि से मादीपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार, दोस्तों और गांव वालों ने सोशल मीडिया अथवा व्यक्तिगत रूप से उनके पिता कुलदीप यादव को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गांव के बुजुर्गों ने कहा कि योगेश ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। बच्चों और युवाओं के लिए योगेश आज प्रेरणा बन गए हैं।

योगेश की पढ़ाई और एनडीए में ट्रेनिंग का सफर भी प्रेरणादायक है। एक साधारण किसान परिवार से होने के बावजूद उन्होंने हर मुश्किल का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार किया। बचपन से ही वह अनुशासन और मेहनत के लिए जाने जाते थे। उनके शिक्षकों ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा कि योगेश हमेशा से ही जिम्मेदार और ईमानदार विद्यार्थी रहे हैं।

इस मौके पर गांव में हर किसी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। गांव केकी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष रोहित यादव एवं महासचिव अशोक कुमार निर्भय ने भी कैप्टन योगेश यादव की उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि वह गांव के सभी बच्चों के लिए रोल मॉडल बन गए हैं। वहीं ग्राम युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राजीव शर्मा (लालू) ने भी कैप्टन योगेश यादव की उपलब्धि पर उनको और पुरे परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

सेना में कैप्टन बनने के बाद योगेश यादव ने अपने परिवार और गांव का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि यह सब उनके माता-पिता और बहन राखी के समर्थन के बिना संभव नहीं हो पाता। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और लगन से निभाएंगे और देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

योगेश यादव की यह सफलता न केवल मादीपुर गांव बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। उनका यह सफर यह दिखाता है कि अगर इंसान के भीतर जुनून और हौसला हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *