मानसून सीजन के दृष्टिगत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी के सभी प्रबंध तुरंत करें अधिकारी : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

विशेष संवाददाता चिमन लाल

बाढ नियंत्रण के दृष्टिगत उपमंडल स्तर पर स्थापित किए जाए नियंत्रण कक्ष

रोहतक

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी मानसून सीजन के दृष्टिगत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से जल निकासी के सभी प्रबंध तुरंत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बाढ नियंत्रण के लिए उपमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाए तथा सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाए। इन केंद्रों पर सिंचाई, राजस्व व विकास एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी नियुक्त किए जाए। डीसी धर्मेंद्र सिंह स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में बाढ़ बचाव प्रबंधन बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार व अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल निकासी के जारी सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाए।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा चिन्हित स्थाई स्थलों पर पंप सेट रखवाकर बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किए जाए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्थाई पंप सेट भी तैयार रखें जाए। उन्होंने सिंचाई विभाग एवं उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे एक साथ बैठकर आवश्यकता अनुसार स्थलों पर जल निकासी के लिए बिजली के कनेक्शन जारी करने की सभी प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग द्वारा अप्लाई किए गए सभी बिजली कनेक्शन तुरंत जारी किए जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए नगर निगम तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मानसून सीजन के दृष्टिगत जल निकासी के सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्थाई छोटू राम चौक, सुखपुरा चौक, हिसार रोड़ पुराना एचएसआईआईडीसी क्षेत्र व अन्य जल भराव के संभावित क्षेत्रों में पंप सेट इत्यादि तैयार रखें। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा शुरू होने के साथ ही डिस्पोजल को चालू किया जाए ताकि साथ-साथ पानी की निकासी होती रहे और ज्यादा पानी जमा न हो।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में सुपरसकर मशीन से सीवर की सफाई करवाने के लिए मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने खेड़ी साध में पीने के पानी व तालाब की समस्या के तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सीवर व नालों की सफाई के उपरांत तुरंत कचरे का उठान करवाए ताकि यह कचरा वापिस नालों में न बहें। उन्होंने महम में जल निकासी के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत शाम हुई बारिश के बाद जलभराव के क्षेत्र से तुरंत जल निकासी करवाई जाए। महम में जल निकासी के लिए 3 पंप सेट लगाए गए है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा महम स्थित राजकीय महाविद्यालय व आईटीआई के क्षेत्र में जलभराव के दृष्टिगत जल निकासी के तुरंत सभी प्रबंध किए जाए ताकि विद्यार्थियों व नागरिकों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से सेक्टर 2 से पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय तक नाले की सफाई की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे विभाग से संबंधित सडक़ों की सभी पुलिया को खोलना सुनिश्चित करें ताकि वर्षा का पानी साथ-साथ बहकर निकलता रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी संबंधित विभाग द्वारा सफाई करवाई गई पुलिया तथा कुल पुलिया की संख्या की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सडक़ों के साथ-साथ जल निकासी के लिए बनाई गई नालियों की सफाई भी संबंधित विभाग द्वारा करवाई जाए।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने सांपला में पेयजल पाइप लाइन में सीवर का गंदा पानी मिक्स होने के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तुरंत सीवर की लीकेज का पता लगाकर बंद करवाया जाए तथा लोगों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को स्थानीय हिसार रोड़ स्थित पुराना एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में जल निकासी के सभी प्रबंध करने को कहा तथा जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल को जल निकासी प्रबंधों का निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी व कृषि क्षेत्र से जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी संबंधित गांवों में जल निकासी के सभी प्रबंध करें। उन्होंने जिला के गांवों अजायब, भराण, निंदाना, खरक बैंसी, लाखनमाजरा, गांधरा समचाना व अन्य संबंधित गांवों में जल निकासी के प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दृष्टिगत बारिश से पहले तालाबों के पानी को कम किया जाए ताकि वर्षा के दौरान तालाब ओवरफ्लो न हो।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में नालों की सफाई का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि नाला सफाई के दृष्टिगत दो माह के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाए ताकि आवश्यकता अनुसार निर्बाध रूप से नालों की सफाई का कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में जल निकासी के सभी प्रबंध पूर्ण कर लिए गए है। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता बलराज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *