साल्हावास
थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली के एरिया में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके लूटपाट करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा मामले के वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी झाड़ली की टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए मारपीट व लूटपाट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी झाड़ली सहायक उपनिरीक्षक रविंदर सिंह ने बताया कि पुरुषोत्तम निवासी पिलोद ने शिकायत देते हुए बताया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव खोरड़ा गया था। खेत में बने एक कमरा में उसके साथ मारपीट करके जबरदस्ती छीनाझपटी की गई। इसके बाद उसे उठाकर मकरानी सतोकपुरा रोड पर डाल दिया। जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साल्हावास में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों पर गहनता एवं तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। चौकी की पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पकड़े गए आरोपियों की पहचान नोमीनाथ व सुरेंद्र दोनों निवासी गांव खोरड़ा जिला झज्जर के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत झज्जर में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।