बहादुरगढ़
बहादुरगढ सिटी एरिया में मारपीट व दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायर करने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मान सिंह निवासी जटवाड़ा मोहल्ला बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 8 मार्च 2023 की शाम को वह कुछ जरूरी सामान लेकर कुंदन सिनेमा के अंदर से जा रहा था। वहां पर राहुल और उसके साथ चार-पांच लड़के बैठकर शराब पी रहे थे। उन लड़कों ने एकदम से उसपर हमला कर दिया। जब उसने शोर मचाया तो उसे बचाने के लिए कुछ लोग आ गए। जिसके बाद वे हवाई फायर कर के मौके से फरार हो गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि अपराधिक मामलों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके वांछित दोषियों को गिरफ्तार करने बारे पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा दिशा निर्देशों की पालना करते हुए पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करके एक आरोपी को काबू किया गया। थाना में तैनात मुख्य सिपाही कर्मवीर की पुलिस टीम द्वारा आरोपी को सिविल अस्पताल बहादुरगढ़ के नजदीक से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल निवासी बराही रोड बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हुआ अवैध हथियार बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।