हम लोगों ने तीर्थ यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हर संभव कोशिश की है। फिर भी अगर कोई कमी रह जाए तो उसे बता देना, ताकि अगली बार उसे पूरा कर सकें।
*हमने तीर्थ यात्रियों की पूरी यात्रा के लिए बेहतर इंतजाम किया है- आतिशी*
इस दौरान मौजूद राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री योजना के तहत यह 78वीं ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हो रही है। अभी तक 75 हज़ार से अधिक बुजुर्ग द्वारकाधीश, रामेश्वरम, अयोध्या समेत अन्य तीर्थ स्थालों के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक बेटे की तरह सोचा कि उन्हें दिल्ली के बुजुर्गों का ध्यान रखना है। उन्होंने सोचा कि जैसे एक बच्चा अपने माता-पिता के बारे में सोचता है कि उनकी उम्र हो गई है, वो तीर्थ यात्रा पर जाना चाहेंगे, उसी तरह सीएम अरविंद केजरीवाल भी मानते है कि दिल्ली का हर बुजुर्ग उनके माता-पिता कि तरह है और उन सभी की सेवा करना वो अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं।
राजस्व मंत्री आतिशी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि तीर्थ यात्रा पर जाने वाली ट्रेनों में 80 फ़ीसदी हमारी बुजुर्ग माताएं हैं। एक महिला पूरी ज़िंदगी अपने घर परिवार को संवारने में लगा देती है। जब महिला 60 से 70 साल में बुजुर्ग हो जाती है तो उनके मन में एक विचार आता है कि उनकी भी तीर्थ यात्रा करने की मनोकामना पूरी होनी चाहिए। मुझे ख़ुशी है कि तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से हमारी माताओं की मनोकामना पूरी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के अनुसार सभी के लिए एसी ट्रेन, एसी होटल की व्यवस्था की गई है। पूरी यात्रा के दौरान सभी के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब आप अयोध्या के पावन भूमि पर जाएं तो अपने परिवार के साथ ही दिल्लीवालों और देशवासियों की सुख, समृद्धि के लिए भी मनोकामना कीजिएगा।
*सीएम केजरीवाल को चावल से श्रीराम लिखा फोटो फ्रेम किया भेंट*
भजन संध्या के दौरान दिल्ली के ओम प्रकाश लखोटिया ने चावल से ‘श्रीराम’ लिखा एक फोटो फ्रेम सीएम अरविंद केजरीवाल को भेंट किया। ओम प्रकाश लखोटिया इसे 75वीं यात्रा ट्रेन रवाना होेने के दौरान से बना रहे थे। बहुत ही खूबसूरत तरीके से चावल से श्रीराम लिखा हुआ है। जिसे देखकर सीएम अरविंद केजरीवाल काफी प्रभावित हुए। इस दौरान ओम प्रकाश लखोटिया ने मुख्यमंत्री के काम की जमकर तारीफ भी की।
*अब तक दिल्ली के 75 हजार बुजुर्ग कर चुके हैं यात्रा*
दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब तक 77 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 75 हजार तीर्थयात्री देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। इसी योजना के तहत गुरुवार को दिल्ली के 780 बुजुर्गों को लेकर 78वीं यात्रा ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई।
*तीर्थ यात्रियों के लिए आयोजित हुई भजन संध्या*
वहीं, त्यागराज स्टेडियम में तीर्थ यात्रियों के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया, ताकि सभी तीर्थयात्री ईश्वर का आशीर्वाद लेकर शांत और सहज मन से इस यात्रा की शुरुआत कर सकें और सफर में एक-दूसरे से जुड़ सकें। इस भजन संध्या का उद्देश्य ईश्वर के साथ गहरा संबंध बनाना और तीर्थयात्रियों को उनकी पवित्र यात्रा के लिए शक्ति, शांति, और आत्मिक रूप से तैयार करना था। भजन संध्या स्थल पर तीर्थ यात्रियों को टिकट और जरूरी सामग्री दी गई।
*यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का इंतजाम*
अयोध्या की यात्रा पर गए सभी तीर्थयात्रियों को उनके घर से रेलवे स्टेशन तक ले जाने और वापसी के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था की गई। साथ ही उनके होटल पहुंचने पर तीर्थ स्थलों तक और वहां से वापस आने का भी इंतेजाम किया गया है। यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को अच्छे होटलों में ठहराने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, हर तीर्थयात्री को एक किट दी गई है, जिसमें बेडशीट, छाता, कंबल, तौलिया और स्नान किट समेत अन्य आवश्यक वस्तुएं हैं।