बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा गहनता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक सेक्टर 6 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि बलराज निवासी बहादुरगढ़ ने शिकायत देते हुए बताया कि 6 मार्च 2023 की शाम को वह अपनी मोटरसाइकिल पर सब्जी मंडी बहादुरगढ़ गया था। वह अपनी मोटरसाइकिल सब्जी मंडी के बाहर खड़ी करके सब्जी लेने चला गया। जब वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली। मोटरसाइकिल को कोई नाम ना पता व्यक्ति चोरी करके ले गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही बिजेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया। पुलिस टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को नाहरा नाहरी रोड बहादुरगढ़ से काबू किया। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से सब्जी मंडी से चुराई हुई उपरोक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान अंकुश निवासी बलियाना जिला रोहतक व राहुल निवासी बलजीत नगर लाइनपार बहादुरगढ़ के तौर पर की गई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।