चैकिंग के दौरान ओवर स्पीड के 15 चालान तथा पटाखा बजाते दो बुलेट मोटरसाइकिलें काबू
बहादुरगढ़
आपराधिक गतिविधियों एवं सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने को लेकर झज्जर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग का विशेष अभियान चलाया गया। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश कुमार आर्य के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। रविवार को चलाए गए विशेष अभियान के तहत नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने तथा निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाके लगाकर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के चालान किए गए। सड़क हादसों को रोकने को लेकर झज्जर पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए डीएसपी झज्जर श्री अरविंद दहिया ने बताया कि चैकिंग अभियान के तहत विशेष रुप से नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने तथा अलग-अलग वाहनों के लिए निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करके तीव्र गति से वाहन चलाने, पटाखा बजाते बुलेट बाइकों व सड़क सुरक्षा के अन्य नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने वाले वाहनों पर कड़ी निगाह रखते हुए पुलिस द्वारा नियमानुसार चालान करने की कार्यवाही की गई। यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के संबंध में थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ व यातायात प्रभारी झज्जर सहित सभी थाना प्रबंधको व चौकी प्रभारियों को कड़े दिशानिर्देश किए गए थे। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि जिला भर में नाबालिग वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी करके नाबालिग वाहन चालकों को पर कड़ी नजर रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा नाबालिग वाहन चालकों को भविष्य के प्रति सचेत करते हुए किसी प्रकार का वाहन ना चलाने की कड़ी हिदायत भी दी गई। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वह किसी भी सुरत में अपने नाबालिग बच्चों को किसी प्रकार का वाहन चलाने के लिए ना सौंपे। ताकि किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना ना होने पाए। कई बार स्कूली बच्चे स्कूल अथवा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से वाहन ले जाते हैं और लापरवाही की वजह से सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिससे पीड़ित परिवार लंबे समय तक उबर नहीं पाता। अतः अपने नाबालिग बच्चों को सड़क हादसों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए किसी प्रकार का वाहन उनके हाथों में ना सौंपे। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य नाबालिग बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सड़क हादसों के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने बताया कि चलाए गए विशेष चैकिंग अभियान के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कोई भी वाहन चालक अगर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए मिलता है तो उसी समय नियमानुसार चालान करने के निर्देश किए गए थे। झज्जर पुलिस की अलग अलग टीमो द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करते पाए जाने पर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 05 चालान किए गए। चैकिंग के दौरान सभी वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों की पालना करने के प्रति भी चेताया गया। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विषेश अभियान के तहत चैकिंग के दौरान नाबालिग वाहन चालकों के 05 चालान करते हुए कड़ी हिदायतें दी गई। चैकिंग के दौरान निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करके तीव्र गति में चलाते हुए पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 15 वाहनों के चालान किए गए। चैकिंग के दौरान पटाखा बजाते पाए जाने पर दो बुलेट मोटरसाइकिलों को काबू किया गया। चालान करने के बाद पुलिस टीम द्वारा मौका पर एक बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखा बजाने वाले साइलेंसर को कटवाया दिया गया। यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विशेष चैकिंग अभियान सख्ती के साथ आगे भी जारी रहेगा।