झज्जर
कस्बा बेरी में हुई एक लड़की की हत्या के मामले में कार्यवाही करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने मृतक लड़की के भाई को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी को सूचना प्राप्त हुई थी कि बैठान पाने मे लड़ाई झगड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस की गाड़ी व अनुसंधानकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने घर के अंदर देखा कि एक लड़की संदिग्ध हालत में पड़ी हुई है जो मृतक अवस्था में थी। जिस पर थाना बेरी में आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जांच में सामने आया कि लड़की की हत्या उसी के भाई ने की थी। जिस पर मृतक के भाई विवेक निवासी बेरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत झज्जर में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की करवाई जारी है।