बादली
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सरेआम सार्वजनिक स्थान पर रकम दाव पर लगाकर जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक बादली उपनिरीक्षक सूरजभान ने बताया कि आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के संबंध में एसपी झज्जर डॉ अर्पित जैन आईपीएस द्वारा विशेष रूप से कड़े दिशा निर्देश किए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चार आरोपियों को सरेआम जुआ खेलते काबू किया गया। गुप्त सूचना पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना बादली की पुलिस टीम द्वारा चार आरोपियों को जुआ खेलते काबू किया गया। बादली के एरिया में मुस्तैदी से तैनात मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा चार व्यक्तियों को रकम दांव पर लगाकर जुआ खेलते बस अड्डा बादली के पास से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पूछताछ में पहचान मनोज, सोनू, अजय व शेखर चारों निवासी बादली के तौर पर हुई। आरोपियों की मौका पर तलाशी ली गई तो, उनके कब्जे से 2080 रुपये नगद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। पकड़े गए उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बादली में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।