रमज़ान में साफ-सफाई दुरुस्त रखने के दिए आदेश

रमज़ान मुबारक के पवित्र महीने के दौरान सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए दिल्ली नगर निगम की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने बुधवार को दिल्ली की रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के प्रतिनिधिमण्डल के साथ एक बैठक की इस बैठक में दिल्ली नगर निगम के सभी जोनों के सफाई अधीक्षकों सहित रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के संयोजक मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन चेयरमैन ओज़ेर अहमद क़ाज़ी डिप्टी चेयरमैन डॉ. अब्दुल रहीम संरक्षक मौहम्मद दानिश मतीन अध्यक्ष शमीम अहमद खान सचिव मौहम्मद क़ामिल, रहीस त्यागी, अब्दुल क़ादिर कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

कमेटी के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने पिछले दिनों महापौर डॉ. शैली ओबरॉय को एक पत्र लिखकर रमज़ान मुबारक के महीने में दिल्ली के सभी मुस्लिम क्षेत्रों में सफाई का विशेष प्रबन्ध कराने के लिए एक बैठक बुलाने का आग्रह किया था

महापौर डॉ. शैली ओबरॉय ने रमज़ान मुबारक के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए सभी मुस्लिम क्षेत्रों में विशेषकर मस्जिदों और मदरसों के आस पास सफाई का विशेष प्रबन्ध करने के निर्देश दिए महापौर ने अधिकारियों से कहा कि रमज़ान मुबारक के दौरान वह किसी भी मुस्लिम क्षेत्र में शाम के समय साफ-सफाई का जायज़ा लेने के लिए दौरा कर सकती है इस लिए सभी अधिकारी शाम के समय सफाई पर विशेष ध्यान दे 

शमीम अहमद खान

अध्यक्ष

रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *