गांव ग्वालिसन स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित
विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर,
अंत्योदय उत्थान लक्ष्य के साथ हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तय समय में मिलें व उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निवारण किया जा सके , इन्हीं उद्देश्य के साथ मंगलवार को जिला के गांव ग्वालिसन में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया। रात्रि ठहराव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीसी प्रदीप दहिया ने डीसीपी दीपक सहारण के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुन मौके पर समाधान किया। इससे पहले गांव ग्वालिसन पहुंचने पर डीसी प्रदीप दहिया, डीसीपी दीपक सहारण सहित अन्य अधिकारियों का ग्रामीणों ने पगड़ी व फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। डीसी प्रदीप दहिया ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा सरकार के सुशासन के उद्धेश्य में रात्रि ठहराव कार्यक्रम महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय उत्थान के ध्येय में यह एक परिवर्तनकारी प्रयास है जिसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाना है। यही लोकतंत्र की सही परिभाषा है जहां जनता और शासन एक दूसरे के समानांतर दिखाई दे। जनसेवा को समर्पित समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी जन सुनवाई करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है।
मंगलवार को गांव ग्वालिसन में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद करते हुए डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में सरकार द्वारा रात्रि ठहराव कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सोच है कि जिला प्रशासन के अधिकारी गांव में ठहरें और जनसमस्या सुनते हुए मौके पर ही उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस दौरान डीसी ने गांव सरपंच को मांग पत्र प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया तो महिला सरपंच ने मंच से न केवल डीसी प्रदीप दहिया सहित सभी अधिकारियों का स्वागत किया, साथ ही बारी बारी से गांव के मांग पत्र के सभी बिंदुओं को डीसी के समक्ष रखा, जिस पर उपायुक्त ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्धारित समय अवधि में समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज पढ़ी लिखी पंचायतों से न केवल गावो का स्वरूप बदला है, साथ ही पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलने से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए समय पर बिजली बिल भरने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांव ग्वालिसन में ग्रामीणों को 2 अप्रैल 2025 से 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का निर्धारित समय मे निवारण करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। डीसी ने कहा कि जरुरतमंद पात्र लोगों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ पात्र लोगों को लेना चाहिए। योजना की जानकारी लेने के लिए वे संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आजकल सभी योजनाएं परिवार पहचान पत्र से जुड़ी हुई हैं। सरकार द्वारा सभी जरूरी सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं, सरकार का उद्देश्य है कि पारदर्शिता के साथ जरुरतमंद और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। इस दौरान डीसी ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण करने उपरान्त ग्रामीणों की दो दर्जन से ज्यादा शिकायतों की सुनवाई करते हुए उनके निवारण की दिशा में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान डीसीपी दीपक सहारण ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृत्ति को हरहाल में रोकना है। इसके लिए प्रशासन और आमजन को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि वह भी स्वयं अपने बच्चों की निगरानी जरूर रखें, बच्चों को समझाएं कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि जीवन को तबाह कर देता है। नशा समाज और देश के लिए घातक है। डीसीपी ने कहा नशा बेचने वालों की सूचना सीधे मुझे इस 7056667202 नंबर पर जानकारी दें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। साइबर अपराध से भी बचने के तरीके बताएं। बैंक खाता नंबर , आधार कार्ड नंबर और ओटीपी आदि ना बताएं। अगर आपके साथ ऐसा कुछ होता है तुरंत 1930 नबर पर फोन करें। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें। उनके साथ समय बताएं।
गांव ग्वालिसन में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में जहां विभिन्न विभागों द्वारा मोके पर ही समस्याओं का समाधान किया गया,वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों की टीम द्वारा 169 ग्रामीणो के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं आयुष विभाग द्वारा लगभग 50 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवा वितरित की गई। घर द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने से ग्रामीण खुश नजर आए। इस अवसर पर गांव की सरपंच प्रीति रानी, जिला पार्षद वीरभान, एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, सीईओ जिला परिषद मनीष फौगाट, डीआरओ प्रमोद चहल, डीडीपीओ निशा तंवर, जीएम रोडवेज संजीव तिहाल, सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप आर्य, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्वनी सांगवान, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुमित कुमार, डीईओ राजेश कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, बीडीपीओ राजा राम, यूएचबीवीएन से एक्सईन अमित गर्ग, डीडी एग्रीकल्चर डॉ जीतेन्द्र सिंह, समाजसेवी राकेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।