विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
जिला में राशन की सरकारी दुकानों से सामान लेने वाले राशन कार्ड धारक कार्ड में दर्ज सदस्यों का जल्द से जल्द ई-केवाईसी कराएं। यह जानकारी डीएफएससी अशोक शर्मा ने बुधवार को यहां दी।
उन्होंने बताया कि खाद्य एवं पूर्ति निदेशालय, हरियाणा के निर्देशानुसार सभी कार्डधारक का राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना जरूरी है, ताकि राशन कार्ड पर मिलने वाली आवश्यक वस्तुएं सुचारू रूप से मिलती रहें। सभी कार्डधारक अपने नजदीकी राशन डिपो पर जाकर ई-केवाईसी करवा सकते है। यदि किसी कार्डधारक को ई-केवाईसी के कार्य में कोई परेशानी आती है तो वह 01251-252516 दूरभाष पर संपर्क कर सकता है या जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक झज्जर के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।