राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल झज्जर में किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

झज्जर 

मंगलवार 31.10.2023 को पुलिस लाइन झज्जर में स्थित डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आधुनिक भारत के प्रणेता व निर्माता लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार तिवारी ने श्री धर्मवीर सिंह, कल्याण निरीक्षक झज्जर की मौजूदगी में सभी विद्यार्थियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता, संप्रभुता व प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस दिनांक 21.10.2023 से 31.10.2023 तक के सप्ताह को पुलिस शहीदी दिवस व झण्डा दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि आज जो भारत वर्ष का नक्शा है वह सरदार पटेल जी के ही अथक प्रयासों से बन पाया है तथा हम सब को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका के लिए पटेल जी के जीवन से अवश्य ही सीख लेनी चाहिए। प्रतियोगिता में कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *