राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीसी ने दिया लोकतंत्र का संदेश, मतदाता शपथ दिलाई

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीसी का संदेश – मतदान से ही लोकतंत्र बनता है सशक्त
मतदाता जागरूकता आयोजनों में अव्वल रहे विद्यार्थियों व बीएलओ को किया सम्मानित

झज्जर, 25 जनवरी

भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को मताधिकार प्राप्त है। देश में चुनाव आजादी से पूर्व भी होते थे लेकिन उस समय सभी नागरिकों को मत देने का अधिकार नहीं था। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने चाहिए। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अपना संबोधन देते हुए कही। कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार के रिकॉर्डेड वीडियो संदेश को भी दिखाया गया, जिसमें भारतीय चुनाव प्रणाली की विशेषताओं के बारे में सीईसी द्वारा बताया गया।
15वें मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी प्रदीप दहिया ने मतदान के महत्व को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों का ज्ञानवर्धन करते हुए चुनाव व मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र में सबसे अहम गतिविधि है जो सभी वर्गों के सामाजिक विकास को सुनिश्चित करती है। इस उपरांत विभिन्न श्रेणियों में पेंटिंग, भाषण, रंगोली, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित करने के अलावा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता में बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ को डीसी ने सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ने कार्यक्रम के दौरान मतदाता शपथ दिलाते हुए मतदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम परवेश कादयान, डीडीपीओ निशा तंवर, डीईओ राजेश कुमार, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, नायब तहसीलदार (इलेक्शन) सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा काफी संख्या में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी व अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *