विशेष संवाददाता चिमन लाल
आरोपियो से 23 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड व 11 लाख 80 हजार रुपये बरामद
रोहतक
रोहतक पुलिस की साइबर थाना की टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करते हुए फ्रॉड करने वाले गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में साइबर थाना रोहतक की टीम ने रेटिग करने पर अच्छा कमीशन देने के नाम पर हुई 2,42,563/- रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुये गिरोह मे शामिल 06 सक्रिय आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी साइबर क्राईम रोहतक निरीक्षक कुलदीप सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि तिलक नगर रोहतक निवासी विकास की शिकायत के आधार पर थाना साइबर क्राइम रोहतक मे विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग संख्या 12/2025 अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 15.01.2025 को विकास की टेलीग्राम आईडी पर एक मैसेज आया कि एक कम्पास गुप्र के नाम से फुड कम्पनी है। जिसको रेंटिग करने पर अच्छा कमीशन मिलेगा। विकास के मोबाइल पर फोन आया कि वह कम्पास ग्रुप का मैनेजर गौतम बोल रहा है। उन्होने कहा कि कमीशन पाने के लिये कम्पनी मे कुछ रुपये लगाने होगे जिसके बाद कम्पनी की तरफ से अच्छा कमीशन मिलेगा। विकास ने उनकी बातो मे आकर 2,42,563/- रुपये लगा दिये। जिसके बाद विकास को कहा गया कि उनकी कम्पनी मे 3,32,000/- रुपये और लगाने होगे उसके बाद कमीशन के साथ पैसे वापिस मिल जायेगे। विकास को शक होने पर उसने कम्पास ग्रुप नाम की कम्पनी को पता किया तो इस नाम की कोई कम्पनी नही मिली जो कमीशन पर पैसे देती है। विकास से कमीशन के नाम पर कुल 2,42,563/- रुपये की धोखाधडी कर रुपये ऐठ लिये।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र बिजारणिया के मार्गदशर्न मे मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक प्रदीप द्वारा अमल में लाई गई। जांच पड़ताल के दौरान साइबर क्राइम थाना रोहतक की टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल 06 आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया गया है। जाँच में सामने आया कि आरोपी गुरुग्राम मे अलग-2 फ्लैटस लेकर बैंक मे अपना खाता खुलवाते रहते थे जिसमे फ्रॉड की राशि आती है। फ्रॉड की राशि को आरोपी क्रिप्टो करेन्सी मे बदलकर अपने अन्य गिरोह के सदस्यो के पास रुपये भेजते थे। आरोपियो से अलग-2 बैंक खातो की 23 चेकबुक, 19 एटीएम कार्ड व 11 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुये है। आरोपियो से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरोह के आरोपियों ने अन्य जिलो, राज्यो मे कई वारदातो को अंजाम दे रखा है। गिरोह मे शामिल अन्य आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपियो को पेश अदालत कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियो अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।